जब कटरीना जर्नलिस्ट के सामने फूटकर रोईं- मैंने रणबीर कपूर की वजह से करियर बर्बाद कर लिया, सोचा था शादी करूंगी

कटरीना कैफ हाल ही एक बेटे की मां बनीं और विक्की कौशल संग अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं। विक्की को डेट करने से कुछ साल पहले तक कटरीना, रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं। लेकिन कुछ साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। तब कटरीना बुरी तरह टूट गई थीं और खूब रोई थीं। कटरीना ने रणबीर के कारण कई फिल्मों का ऑफर ठुकरा दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि वो दोनों शादी करने वाले हैं। पर ऐसा नहीं हुआ। कटरीना ने ये सब बातें रोते-रोते दिग्गज पत्रकार पूजा सामंत के सामने कही थीं और उन्होंने अब वो सब बताया है।

पूजा के मुताबिक, कटरीना कैफ उनके सामने फूट-फूटकर रोई थीं और कहा था कि उन्होंने रणबीर की वजह से अपना करियर बर्बाद कर लिया। कटरीना से पहले रणबीर की जिंदगी में दीपिका पादुकोण थीं। दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे। कुछ साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। बाद में दीपिका ने ‘कॉफी विद करण’ में हिंट दिया था कि रणबीर ने उन्हें धोखा दिया था। बाद में रणबीर की जिंदगी में कटरीना आईं, पर वह रिश्ता भी ज्यादा न टिका।

रोते हुए बोली थीं कटरीना- मैंने गलती की, शादी का सोचा था

पूजा सामंत ने जहरा जानी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कटरीना काफी भावुक हो गई थीं, क्योंकि उन्होंने यह मानकर कई फिल्मों के ऑफर छोड़ दिए थे कि वह रणबीर से शादी करेंगी। पूजा बोलीं, ‘जब हम कटरीना का इंटरव्यू लेने YRF स्टूडियो गए, तो वो फूट-फूटकर रो रही थीं। वो कह रही थीं कि मैंने गलती की है, और मुझे जो काम नहीं मिला, उसकी जिम्मेदार मैं ही हूं।

‘रणबीर की वजह से मैंने करियर बर्बाद कर लिया’

पूजा सामंत ने आगे बताया, ‘वह रो रही थीं और हमें बता रही थीं कि मुझे उससे (रणबीर कपूर) से प्यार हो गया था और फिर बात नहीं बनी, और अब हम साथ नहीं हैं। लेकिन उसकी वजह से मैंने अपना करियर बर्बाद कर लिया।’ पूजा ने कहा कि कटरीना, रणबीर से पागलों की तरह प्यार करती थीं और उन्होंने उनकी वजह से कई फिल्में छोड़ दीं।

कटरीना ने सोचा था बनेंगी कपूर खानदान की बहू, पर…

पूजा बोलीं, ‘कटरीना ने सोचा होगा कि रणबीर से शादी करने के बाद वह कपूर परिवार की सदस्य बन जाएंगी। सोचा होगा कि वो अपनी बहुओं को फिल्मों में काम नहीं करने देते। कम से कम उस समय तो ऐसा ही था, अब चीजें बदल गई हैं। उन्होंने कई फिल्में छोड़ दीं। वह बहुत निराश थीं।’

कटरीना और रणबीर की जिंदगी

जहां कटरीना ने बाद में विक्की कौशल से शादी कर ली, वहीं रणबीर ने आलिया भट्ट से शादी कर ली और एक बेटी के पिता हैं। दोनों ने साथ में ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’ और ‘जग्गा जासूस’ में काम किया था।

Spread the love