नई दिल्ली: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान पर श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के कारण आईसीसी ( ICC ) ने कार्रवाई की है। इस घटना के लिए उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।
क्या था पूरा मामला?
यह कार्रवाई 29 नवंबर को हुए फाइनल मुकाबले के 19वें ओवर में हुई। फखर जमान को जब आउट करार दिया गया, तो उन्होंने अंपायर के फैसले से असहमति जताते हुए काफी देर तक बहस की। आईसीसी ने उनके इस व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ माना और उन्हें आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया। आईसीसी के अनुसार, जमान ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर असहमति जताने से संबंधित है।
जुर्माना और डीमेरिट पॉइंट
फखर जमान पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है। उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला है। यह उनके पिछले 24 महीनों के रिकॉर्ड में पहला डीमेरिट पॉइंट है। मैच रेफरी रेऑन किंग ने यह सजा सुनाई। फखर जमान ने लगाए गए आरोप और सजा दोनों को स्वीकार कर लिया, जिसके कारण किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह आरोप ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रजा और आसिफ याकूब सहित अन्य मैच अधिकारियों द्वारा लगाया गया था।