पटना: संसद परिसर में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कुत्ता लाने पर बीजेपी विधायक अजब टिप्पणी कर विवादों में घिर गए हैं। बीजेपी के विधायक ने इस पर सवाल पूछे जाने के बाद कुछ ऐसी बातें कहीं जिसको विपक्षी राजद ने अपना हथियार बना लिया है। बीजेपी विधायक ने ऐसी बात कह दी कि उससे नया बखेड़ा खड़ा होता नजर आ रहा है। इस बीच, राज्य महिला आयोग में एमएलए के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है।राजद की एक महिला नेता ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक यूट्यूबर को विधानसभा में इंटरव्यू देते वक्त बीजेपी के विधायक प्रमोद कुमार (पूर्व मंत्री) ने विवादित बयान दिया। इसमें वो कह रहे हैं कि ‘बहुत लोग की आदत होती है कुत्ते के साथ सोना। आप मोबाइल पर वीडियो में देखिएगा तो बहुत लेडीज लोग अपनी आत्मसंतुष्टि के लिए कुत्ता के साथ सोती है। कुत्ता के साथ सोती है, मोबाइल पर आप देखिएगा। आप मोबाइल देखिएगा तो बहुत लोग कुत्ते के साथ सोते हैं। ए… बात सुनिए न कुत्ता ही उसका केंद्र है तो वो (रेणुका चौधरी) उसको साथ ले गई है।’ नीचे देखिए वो वीडियो
‘महिलाएं संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं’, रेणुका चौधरी के एक्शन पर बीजेपी एमएलए के बयान की शिकायत महिला आयोग से