भुवनेश्वर पहुंचे शुभमन गिल आज नेट्स पर दिखाएंगे फिटनेस, क्या संजू सैमसन फिर बैठेंगे बाहर?

भुवनेश्वर: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भुवनेश्वर पहुंच गई है। कटक के बाराबती स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को खेला जाना है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम में जगह मिली है। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है। गर्दन की चोट की वजह से गिल पहले टेस्ट के बीच से ही बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया।

शुभमन गिल भी भुवनेश्वर पहुंचे

टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल भी भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। वह सोमवार को नेट्स प्रैक्टिस में भी नजर आने वाले हैं। गौतम गंभीर ने खुद कंन्फर्म किया था कि गिल पूरी तरह फिट हैं और इंटरनेशनल मैच के लिए तैयार हैं। शनिवार रात विशाखापत्तनम में तीसरे और आखिरी वनडे के बाद भारत के कोच ने कहा- शुभमन शुरू करने के लिए तैयार हैं। इसीलिए उन्हें चुना गया है। वह फिट हैं, ठीक हैं और खेलने के लिए बेताब हैं।’

सीओई में भी गिल ने की प्रैक्टिस

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में बैटिंग के दौरान गिल को गर्दन में परेशानी हुई थी। वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं। टी20 सीरीज शुरू होने से पहले शुभमन गिल बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे। वहां उन्होंने कुछ दिन समय बताया और फिर फिट घोषित कर दिया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम से फिटनेस पर हरी झंडी मिलने के बाद गिल ने बैटिंग और फील्डिंग की थी।

Spread the love