जब गाना गाते-गाते वीरू ने ठोका था वनडे में 200, टीम इंडिया का बना दिया था बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक ओपनिंग बैटर रहे वीरेंद्र सहवाग के नाम पर कई बड़े स्कोर दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में वो दो तिहरे शतक लगाने वाले अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं तो उनके नाम पर वनडे में भी दोहरा शतक दर्ज है। वीरू के नाम से मशहूर इस जोरदार बल्लेबाज ने यह दोहरा शतक साल 2011 में आज ही के दिन (8 दिसंबर, 2011) को ठोका था। वेस्टइंडीज के खिलाफ बने इस दोहरे शतक के बारे में एक खास बात ऐसी थी, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल यह हर कोई जानता है कि वीरेंद्र सहवाग को दिग्गज भारतीय गायकों किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के गाने सुनने का बेहद शौक हैं। कई बार वे मैदान में ये गाने गुनगुनाने लगते थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ करीब 14 साल पहले वीरेंद्र सहवाग गाना गुनगुनाते हुए चौके-छक्के लगाते रहे और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाला दुनिया का दूसरा बल्लेबाज बन गए थे।

इंदौर में हुआ था वेस्टइंडीज से वो मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 8 दिसंबर 2011 को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वनडे मैच खेला गया था। यह मैदान मध्य प्रदेश के ही ग्वालियर से कुछ सौ किलोमीटर दूर ही है, जहां दो साल पहले यानी साल 2009 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक ठोककर साबित किया था कि वे सच में ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ हैं। वीरेंद्र सहवाग इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। विकेट पर आते ही वीरेंद्र सहवाग ने बल्ले से धमाल मचा दिया। वे किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के गाने गुनगुनाते रहे और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को बाउंड्री लाइन के पार भेजते रहे

महज 140 गेंद में ठोक दिया था दोहरा शतक

ओपनिंग पार्टनरशिप 22.5 ओवर में 176 रन की हुई, जिसमें दूसरे ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने महज 67 रन बनाए थे। दूसरे विकेट के लिए जुड़े 140 रन में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने महज 55 रन का योगदान दिया। हर तरफ वीरू का ही जलवा था। वीरू ने अपने 50 रन 41 गेंद में और शतक 69 गेंद में पूरा किया था। इसके बाद 150 रन पर वे 112 गेंद में पहुंचे, जबकि दोहरा शतक बनाने के लिए अगले 50 रन उन्होंने महज 28 गेंद में ठोक दिए। आखिर में वे 47वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर आउट हुए। उन्होंने 149 गेंद में 25 चौकों और 7 छक्कों की मदद से कुल 219 रन की पारी खेली, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में उस समय किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा वनडे स्कोर का रिकॉर्ड था। हालांकि यह रिकॉर्ड 3 साल बाद साल 2014 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तोड़ दिया था।

टीम इंडिया ने बनाया अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर

वीरू की इस पारी से टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 418 रन का स्कोर खड़ा किया, जो वनडे इतिहास में आज तक भारतीय टीम की सबसे बड़ी पारी है। वेस्टइंडीज की टीम इस भारी-भरकम स्कोर के सामने दिनेश रामादीन के 96 रन के बावजूद 49.2 ओवर में 265 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया को 153 रन से बड़ी जीत मिली थी। खास बात ये थी कि कप्तान होने के बावजूद सहवाग वेस्टइंडीज की पारी में फील्डिंग करने के लिए मैदान पर ही नहीं आए थे। इसे लेकर उनकी बेहद आलोचना भी हुई थी।

Spread the love