अटल बिहारी के भक्त LLB, Phd एमएलए की नॉलेज पर झारखंड के मंत्री ने क्यों उठाया सवाल?

रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को अजब नजारा देखने को मिला। योगेन्द्र प्रसाद, पेयजल मंत्री, झारखंड ने कहा कि ‘ पूरे राज्य में केवल 100 रुपया में 100 सीएफटी बालू मुहैया करा रही है महोदय। योगेन्द्र प्रसाद, पेयजल मंत्री, झारखंड ने कहा कि ‘फिर माननीय सदस्य कहेंगे कि MDO का मतलब क्या होता है तो मैं बता देता हूं, माइन्स डेपलपमेंट ऑपरेटर। माननीय सदस्य को इसका ज्ञान तो होगा ही’इसके बाद योगेंद्र प्रसाद इसको लेकर अपना जवाब दे रहे थे।

झारखंड विधानसभा में ‘ज्ञान की बात’

इसी बात पर शशिभूषण मेहता भड़क गए और उन्होंने कहा कि ‘सबसे पहले तो माननीय मंत्री जी के इस शब्द का ज्ञान का और अज्ञान का वाली बात है, तो हम मंत्री जी से कम पढ़े-लिखे नहीं हैं। डबल एमए, पीएचडी, एलएलबी सब हैं।’ इसके बाद कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी।

Spread the love