शर्म करो पाकिस्तानियों, जितना पैसा अब दे रहे, इतना तो आईपीएल में 18 साल पहले बंटता था

नई दिल्ली: आईपीएल भारत की प्रमुख टी20 लीग है। इसी तरह पाकिस्तान में पीसएल खेली जाती है। 2008 में शुरू हुए आईपीएल में दुनिया के टॉप खिलाड़ी खेलते हैं। उन्हें इसके लिए भारी भरकम राशि भी मिलती है। यही वजह है कि कोई भी देश उस समय इंटरनेशनल मैच नहीं रखता है। क्योंकि खिलाड़ी आईपीएल छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते हैं। आईपीएल दुनिया की टॉप-5 स्पोर्ट्स लीग में गिना जाने लगा है। दूसरी तरफ पीएसएल की शुरुआत 2016 में हुई और यह 6 टीमों की लीग है।

वसीम अकरम ने आईपीएल को बोरिंग बताया

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने आईपीएल को बोरिंग बता दिया। आईपीएल में 10 टीमें हैं और 75 मुकाबले होते हैं। अकरम के अनुसार बच्चे बड़े हो जाते हैं लेकिन लीग खत्म ही नहीं होती। 6 टीमों की पीएसएल में 34 मुकाबले खेले जाते हैं। लेकिन अकरम साहब को ये नहीं बता कि अगर पीएसएल में 7वीं टीम जुड़ गए तो शायद खिलाड़ी ही नहीं मिले। यही वजह है कि लगभग एक दशक के बाद भी पीएसएल में टीम की संख्या नहीं बढ़ रही।

रिटायर्ड खिलाड़ी पीएसएल में जा रहे

आईपीएल और पीएसएल का आयोजन एक ही समय होने लगा है। यह वजह है कि खिलाड़ी किसी एक लीग को ही चुन सकता है। फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2026 में नहीं खेलने का फैसला किया है। वह पीएसएल के अगले सीजन में नजर आएंगे। मोईन अली ने भी आईपीएल की जगह पीएसएल को चुना है। पाकिस्तानी इसका खूब जश्न मना रहे हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि दोनों सालों से आईपीएल में खेल रहे थे। पिछले सीजन नहीं चले और रिलीज कर दिए गए। उन्हें पता था कि ऑक्शन में अनसोल्ड रहेंगे। इसी वजह से आईपीएल में नहीं आकर पीएसएल खेलने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर भी रिटायर होने के बाद ही पिछले सीजन पीएसएल पहुंचे थे।साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पिछले सीजन पीएसएल में पेशावर जाल्मी का हिस्सा थे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल होने का ऑफर दिया। बॉश ने तुरंत पीएसएल को छोड़कर आईपीएल में खेलने का फैसला ले लिया।

दोनों लीग की प्राइज मनी ही देख लीजिए

आईपीएल के पहले सीजन को राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। उसे प्राइज मनी के रूप में 4.8 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 2.4 करोड़ रुपये। पीएसएल 2024 की विजेता जीतने पर मुल्तान सुल्तांस को 4.13 रुपये मिले तो उपविजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड को 1.65 करोड़ से संतोष करना पड़ा। अभी आईपीएल अपनी विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में देता है।

खिलाड़ी की पहली प्राथमिकता आईपीएल ही

दुनिया के सबसे बड़े टी20 गेंदबाज लसिथ मलिंगा माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में पीएसएल में एक भी मैच नहीं खेला। एबी डिविलियर्स ने इस लीग में सिर्फ एक सीजन खेला। जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल और क्विंटन डिकॉक जैसे खिलाड़ी भी अभी तक पीएसएल में नहीं खेले हैं। निकोलस पूरन ने उस लीग में सिर्फ एक मैच खेला है। क्रिस गेल, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे टी20 के स्टार खिलाड़ियों ने भी पीएसएल में गिने चुने मैच खेले हैं। ये तब है जब पीएसएल आईपीएल शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता था। पिछले सीजन से ही दोनों लीग्स का आयोजन एक ही समय किया जा रहा है।

Spread the love