नई दिल्ली: आईपीएल 2026 की नीलामी में सभी की नजरें केकेआर पर रहने वाली है। तीन बार की चैंपियन टीम ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। सबसे महंगे वेंकटेश अय्यर के साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी बाहर कर दिए गए। यही वजह है कि ऑक्शन में केकेआर की टीम 64.30 करोड़ रुपये के साथ उतर रही है। अन्य किसी फ्रेंचाइजी के पास 50 करोड़ रुपये भी नहीं हैं। टीम ने 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया और उन्हें अधिकतम 13 खिलाड़ी चाहिए, इसमें 6 विदेशी हो सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड: अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
विकेटकीपर से लेकर बल्लेबाज तक की जरूरत
केकेआर ने अपने दोनों विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक और रहमनुल्लाह गुरबाज को रिलीज कर दिया। टीम को ऑक्शन में कम से कम दो विकेटकीपर को खरीदना होगा। उनके पास विदेशी विकेटकीपर में फिन एलेन, जॉनी बेयरेस्टो और बेन डकेट के विकल्प हैं। ये सभी ओपनिंग भी कर सकते हैं। इससे केकेआर की दोहरी परेशानी कम हो जाएगी। फ्रेंचाइजी डेवोन कॉन्वे पर भी बाजी लगा सकती है। वो भी ओपनिंग बैटिंग करते हैं। राजस्थान के विकेटकीपर कार्तिक शर्मा भी टीम के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वह फिनिशर की भूमिका निभाते हैं।कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। टीम के ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो पहली गेंद से अटैक करे। 2024 सीजन में फिल साल्ट ने यह काम किया था। वह आरसीबी जा चुके हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी को टॉप ऑर्डर का विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं मिलता है तो विस्फोटक बैटर को ही खरीदने की कोशिश करेगी।
ऑलराउंडर की तरफ जा सकती है केकेआर
केकेआर के पास सबसे बड़ा पर्स है और माना जा रहा है कि वह कैमरून ग्रीन के खरीदने के लिए कोई भी कीमत दे सकती है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी वेंकटेश अय्यर को भी खरीदने की कोशिश कर सकती है। पिछले सीजन उनकी कीमत 23.75 करोड़ रुपये थी। माइकल ब्रेसवेल, डैरेन मिचेल और रचिन रविंद्र जैसे ऑलराउंडर भी ऑक्शन टेबल पर हैं। फ्रेंचाइजी इन्हें खरीदने के लिए भी जोर लगा सकती है।
एक भी विदेशी तेज गेंदबाज टीम में नहीं
केकेआर के पास हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और उमरान मलिक हैं। मथीशा पथिराना को सीएसके ने रिलीज कर दिया है। वह डेथ ओवर के शानदार गेंदबाज हैं। गेराल्ड कोएट्जी, मैट हेनरी के अलावा लुंगी एनगिडी और मुस्तफिजुर रहमान जैसे तेज गेंदबाजों को केकेआर टारगेट कर सकती है।