एसआईआर खत्म होने के पहले बीजेपी की कार्यशाला:मोहन सरकार के दो साल के काम और संगठनात्मक कार्यक्रमों पर होगी चर्चा

बीजेपी संगठन ने एसआईआर का काम खत्म होने के बाद पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें एसआईआर को लेकर निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने और संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर अमल को लेकर चर्चा की जाएगी।

बीजेपी संगठन के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 12 दिसंबर को शाम 5 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं पार्टी की आगामी गतिविधियों को लेकर चर्चा की जाएगी।

एसआईआर को लेकर होगी कार्यशाला

इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज एसआईआर को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया है। दोपहर बाद होने वाली इस कार्यशाला में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, सभी वर्तमान विधायक, 2023 के चुनाव में विधायक पद के प्रत्याशी रहे पार्टी के नेता, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, संभाग प्रभारी, जिला अध्यक्ष एसआईआर जिला प्रभारी, एसआईआर जिला संयोजक, बीएलए 1 और प्रदेश सहसंयोजक आईटी विभाग को बुलाया गया है।

Spread the love