विद्युत जामवाल की हॉलीवुड डेब्यू ‘स्ट्रीट फाइटर’ के ट्रेलर में उन्हें देख हैरान हैं लोग, कहा-पहचान में नहीं आ रहे

विद्युत जामवाल की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ स्ट्रीट फाइटर’ के टीजर ट्रेलर से उनकी झलक सामने आ गई है। इस फिल्म में एक्टर के लुक को देखकर सभी हैरान हैं। इस फिल्म के लिए विद्युत अब तक के सबसे अलग अवतार में दिख रहे हैं। फिल्म में उन्हें पहली झलक में पहचान पाना भी मुश्किल है।

मार्शल आर्ट्स के मास्टर विद्युत हॉलीवुड फिल्म ‘ स्ट्रीट फाइटर’ में सस्पेंस भरे योगी वाले किरदार में हैं। उनके फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। टीजर ट्रेलर में विद्युत धालसिम बिना बालों के दिख रहे हैं। इस लुक में वो काफी गंभीर दिख रहे हैं और बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे। सोशल मीडिया उनके इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है।

बेहद लोकप्रिय वीडियो गेम फ्रैंचाइजी पर बेस्ड

फिल्म का टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म इसी नाम की बेहद लोकप्रिय वीडियो गेम फ्रैंचाइजी पर बेस्ड है। टीजर ट्रेलर के साथ-साथ मेकर्स ने इस फिल्म के अन्य लीड किरदारों का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किए हैं।

मार्शल आर्ट वाले पोजिशन में नजर आ रहे

इस पोस्टर में विद्युत जामवाल क्लीन शेव्ड हेड में दिख रहे हैं और उनके चेहरे और माथे पर लाल रंग की धारियां नजर आ रही हैं। उनका पोज., गठीला शरीर, कपड़े और भारी मेटल्स वाले आदिवासी शैली के आभूषण उनके लुक को और उनके सस्पेंस वाले किरदार को और निखार रहे हैं। पोस्टर में विद्युत की आंखों में काजल है, भौंहें तनी हैं और वे मार्शल आर्ट वाले पोजिशन में नजर आ रहे हैं।

विद्युत को मार्शल आर्ट करते हुए दिखाया गया

इस टीजर ट्रेलर में विद्युत को मार्शल आर्ट करते हुए दिखाया गया है। धालसिम को फिल्म में आग में प्रवेश करने की क्षमता रखने वाले योगी के किरदार में पेश किया गया है। अब उनके इस लुक पर फैन्स तारीफें करते नहीं थक रहे। एक ने कहा- मैं फिदा हूं, आप इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘वाह, मुझे ये लुक बहुत पसंद आया। मानना पड़ेगा, इस लुक में आपके बाल थोड़े फीके लग रहे हैं, बालों के साथ ये और भी शानदार होता। ऐसा लग रहा है जैसे धालसिम को एक्शन में देख रहे हों, बस विद्युत जामवाल के मशहूर बाल गायब हैं!’ एक और ने कहा, ‘उसे वो हासिल करते देखना, जिसका वो हकदार है, इससे बढ़कर कुछ खास नहीं है… हमें आप पर बहुत गर्व है वीजे भगवान आपको ढेर सारी खुशियां दें।’

फिल्म के बाकी किरदार

इस फिल्म में नोआ सेंटीनो और कैलिना लियांग भी हैं। कलाकारों में गुइल के रूप में कोडी रोड्स, वेगा के रूप में ऑरविले पेक, ब्लैंका के रूप में जेसन मोमोआ , जांगिफ के किरदार में ओलिवर रिक्टर्स, ई होंडा के रोल में हिरूकी गोटो, एम बाइसन के रोल में डेविड डस्टमलचियन, अकुमा के रोल में रोमन रेंस, डैन हिबिकी की भूमिका में एंड्रयू शुल्ज़, डॉन सॉवेज के रूप में एरिक आंद्रे, कैमी के रोल में मेल जर्नसन, जूली और अलेक्जेंडर के किरदार में रेना वलांडिंघम शामिल हैं।

Spread the love