दुबई: एसीसी एशिया कप और इमर्जिंग एशिया कप के बाद अब अंडर-19 एशिया कप का आयोजन करवा रहा है। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत के अलावा इसमें यूएई, पाकिस्तान, मलेशिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल की टीम हिस्सा ले रही है। अगले महीने ही अंडर-19 विश्व कप शुरू होने वाला है और इसी वजह से यह मुकाबला सभी टीमों के लिए उस टूर्नामेंट की प्रैक्टिस की तरह है। बांग्लादेश दो बार से इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर रहा है। भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में यूएई का सामना करेगी।
भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। साढ़े 9 बजे मैच का टॉस होगा।
भारत में इस मैच को टीवी पर कहां देख सकते हैं?
भारत में इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं।
भारत और यूएई के अंडर-19 एशिया कप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
सोनी लिव ऐप के साथ ही उसकी वेबसाइट पर मैच को लाइव देख सकते हैं।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
यूएई अंडर-19: पृथ्वी मधु, मुहम्मद रेयान खान, यायिन राय (कप्तान), सालेह अमीन (विकेटकीपर), नूरुल्लाह अयोबी, अहमद खुदादाद, मुहम्मद बाजिल असिम, युग शर्मा, जैनुल्लाह रहमानी, अली असगर शम्स, उदिश सूरी, अयान मिस्बाह, शालोम डिसूजा, नसीम खान, करण धीमान।
इंडिया अंडर-19: वैभव सूर्यवंशी , आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उद्धव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल