Reels बनाने वालों पर आने वाली है बड़ी आफत? बीजेपी के इस एमपी ने क्यों की सख्त एक्शन की डिमांड

जयपुर: राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सोशल मीडिया पर घटिया रील्स चल रही हैं। इससे ऐसा लगता है कि हमारे रिश्तों को बदनाम करने की साजिश हो रही है। ऐसा लगता है कि प्लानिंग से कोई हमारे रिश्तों को तार-तार करना चाहता है। चाहे फेसबुक हो या एक्स या इंस्टाग्राम…हर प्लेटफॉर्म पर ऐसी रील्स की भरमार है। उन्होंने कहा कि भाभी को मां का स्थान दिया गया पर रील्स में देवर-भाभी और चाची-भतीजे के रिश्ते को बदनाम किया जा रहा है।

हमारे सामाजिक रिश्ते बदनाम हो रहे- राठौड़

मदन राठौड़ ने कहा कि ऐसे अनचाहे रील्स देखने के लिए बड़े-बच्चों को मजबूर कर रहे हैं। इससे हमारे सामाजिक रिश्ते बदनाम हो रहे हैं। ऐसी घटिया सामग्री पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसे रील्स बनाने वालों को दंडित किया जाना चाहिए। आईटी एक्ट 2000 और 2025 में इन पर रोक लगाने के लिए प्रावधान हैं लेकिन हमें इन्हें और सख्ती से लागू करना चाहिए।

कौन हैं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन राठौड़ वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के अध्यक्ष हैं। 2 जुलाई 1954 को जन्मे राठौड़ ने गणित में बी.एससी. की डिग्री हासिल की और 1970 के दशक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक के रूप में कार्य किया। पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे राठौड़ (2003-08, 2013-18) और पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक भी थे। वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें मजबूत संगठनात्मक पकड़ और राम जन्मभूमि आंदोलन जैसे प्रमुख आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी के लिए जाना जाता है।

Spread the love