भोपाल – KAAR-E-KHAIR (मेडिकल इक्विपमेंट बैंक) की स्थापना 12 सितंबर 2021 को ओवैस अरब की सरपरस्ती में की गई। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य उन गंभीर एवं ज़रूरतमंद मरीज़ों की सेवा करना है, जो घर पर रहकर उपचार करा रहे हैं और जिनके लिए महंगे मेडिकल उपकरणों की व्यवस्था करना कठिन होता है।
संस्था द्वारा मरीज़ों को आवश्यकता अनुसार विभिन्न प्रकार के मेडिकल ट्रीटमेंट इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनमें प्रमुख रूप से ICU बेड, मैट्रेस, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सक्शन मशीन, BPEEP यूनिट, टॉयलेट चेयर, वॉकर, स्टेचर, एयर बेड, मसाजर, IV स्टैंड, वेपोराइज़र, डायपर्स सहित अन्य आवश्यक सामग्री शामिल हैं (उपलब्धता के अनुसार)।
ज़रूरतमंद व्यक्ति यह सभी उपकरण संस्था के गोदाम से प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा भोपाल शहर के सभी वर्गों के लिए उपलब्ध है और इसमें किसी प्रकार का जाति या धर्म का भेद नहीं किया जाता। मरीज़ के स्वस्थ हो जाने के बाद उपयोग में लिए गए उपकरण वापस जमा कराना अनिवार्य है, ताकि अन्य ज़रूरतमंद मरीज़ों को भी इसका लाभ मिल सके।
संस्था के सचिव सय्यद एम. असगर ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। KAAR-E-KHAIR (मेडिकल इक्विपमेंट बैंक) का उद्देश्य बिना किसी जाति, धर्म या वर्ग के भेदभाव के ज़रूरतमंद मरीज़ों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि बीमारी के समय इंसान सबसे अधिक असहाय होता है और ऐसे समय में सहयोग देना ही सच्ची मानवता है। संस्था इसी भावना के साथ कार्य कर रही है, ताकि घर पर इलाज करा रहे मरीज़ों को आवश्यक मेडिकल उपकरण समय पर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अपील की कि वे आगे आकर इस मुहिम से जुड़ें और मानवता के इस कार्य में अपना योगदान दें।
KAAR-E-KHAIR संस्था समाजसेवियों और दानदाताओं से अपील करती है कि वे इस नेक कार्य में सहयोग करें। इच्छुक व्यक्ति नए या उपयोग में आ चुके (अच्छी स्थिति में) मेडिकल उपकरण दान कर सकते हैं।

सैय्यद आसिम अली