ग्राहक के क्रेडिट कार्ड में अपना नंबर डाल 1 लाख रुपए उड़ाए, एसबीआई कर्मचारी पर FIR दर्ज

एसबीआई के कर्मचारी के खिलाफ पिपलानी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। उसने एक कस्टमर से क्रेडिट कार्ड फॉर्म भरवाकर उसमें अपना नंबर डाल कर कार्ड इस्तेमाल कर एक लाख खर्च कर लिए। कस्टमर जब लोन के लिए बैंक गए तो उसका सिबिल स्कोर खराब पाया गया और धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। पुलिस आरोपी की तलाश में है।

लोन लेने गए तो पता चला सिबिल स्कोर खराब

त्रिवेदी प्रसाद लोधी इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक ड्राइवर हैं और उनका एसबीआई की इंद्रपुरी ब्रांच में खाता है। वर्ष 2023 में बैंक जाने पर उनकी मुलाकात अभय त्रिवेदी नामक कर्मचारी से हुई थी। उसने खुद को बैंककर्मी बताकर क्रेडिट कार्ड प्लान समझाया और 7-8 फॉर्म भरवाकर हस्ताक्षर करा लिए। फॉर्म में मोबाइल नंबर की जगह उसने अपना नंबर दर्ज कर दिया।

लोधी एक साल बाद लोन के लिए बैंक पहुंचे तो सिविल स्कोर खराब बताकर लोन से मना कर दिया गया और करीब 1 लाख रुपए की क्रेडिट कार्ड किश्त बकाया होने की जानकारी मिली। शिकायत पर पिपलानी पुलिस ने अभय त्रिवेदी, मूल निवासी छतरपुर, के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।

जालसाज ने यूपीआई से 3.30 लाख रुपए हड़पे

इधर, गोविंदपुरा पुलिस ने प्रसन्न मालवीय की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। साइबर जालसाज ने यूपीआई के माध्यम से उनकी पत्नी के खाते 3.30 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद बैंक खाते में 02 लाख रुपए फ्रीज कराए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Spread the love