प्रिंसिपल की फटकार के बाद हॉस्टल से भागे 2 छात्र:भोपाल के नवोदय से दो नाबालिग छात्र लापता

भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से 2 नाबालिग छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों छात्र वर्तमान में नौवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। ये कक्षा छठवीं से जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़ में आवासीय रूप से पढ़ाई कर रहे थे। शुक्रवार को विद्यालय की प्राचार्य पुष्पा सिंह ने दोनों छात्रों अंकित और धीरज को किसी बात को लेकर फटकार लगाई थी। साथ ही अगले दिन अभिभावकों को विद्यालय बुलाने की बात कही थी।

बताया जा रहा है कि इस चेतावनी से दोनों छात्र भयभीत हो गए थे। उसी रात करीब एक बजे, जब हॉस्टल के हाल में अन्य छात्र सो रहे थे, तब चुपचाप पीछे की दीवार फांदकर स्कूल परिसर से बाहर निकल गए।

स्कूल प्रबंधन ने दर्ज कराई FIR शनिवार सुबह छात्रों के हॉस्टल में नहीं मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने रातीबड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें शनिवार सुबह करीब पांच बजे दोनों छात्र नीलबड़ क्षेत्र में पैदल जाते हुए दिखाई दिए।

इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर तलाश कर रही हैं। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है और छात्रों की सुरक्षित बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

बैरसिया क्षेत्र के रहने वाले हैं दोनों पुलिस के अनुसार, लापता अंकित पिता सर्जन सिंह गुर्जर (16) और धीरज पिता करण सिंह गुर्जर बैरसिया क्षेत्र के रहने वाले हैं। अंकित कढ़ैया गांव का निवासी है, जबकि धीरज का परिवार बालाचोन गांव में रहता है। दोनों ही कृषक परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।

Spread the love