KKR से रिलीज होने वाले वेंकटेश अय्यर का धमाका, IPL ऑक्शन वाले दिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी

नई दिल्ली: IPL 2026 के ऑक्शन से ठीक पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 23.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर रिलीज किए गए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी अहमियत साबित की है। अय्यर ने पंजाब के खिलाफ मात्र 43 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी की मदद से मध्य प्रदेश ने 225/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह दमदार प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब सभी IPL फ्रेंचाइजियां भरोसेमंद भारतीय ऑलराउंडरों की तलाश में हैं, जिससे नीलामी में अय्यर की दावेदारी और मजबूत हो गई है।

IPL में उतार-चढ़ाव भरा सफर

वेंकटेश अय्यर के IPL करियर की शुरुआत 2021 में हुई थी, जहां उन्होंने KKR को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली और वे देश के होनहार ऑलराउंडरों में गिने जाने लगे। 2023 में उनका IPL सीजन सबसे यादगार रहा, जब उन्होंने 400 से अधिक रन बनाए और एक शतक भी जड़ा।

हालांकि, IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड कीमत मिलने के बाद उन पर उम्मीदों का बहुत दबाव था। उन्हें ज्यादातर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किया गया और दबाव में उनका प्रदर्शन फीका पड़ गया। पिछले सीजन में उन्होंने 11 मैचों में केवल 142 रन बनाए, जिसका स्ट्राइक रेट 139.22 रहा। इसी निराशाजनक प्रदर्शन के कारण KKR ने उन्हें रिलीज करने का कठिन फैसला लिया।
Spread the love