राजस्थान रोडवेज बस सेवा के यात्रियों के लिए खुशखबरी, जोधपुर के ग्रामीण रूटों पर फिर दौड़ेंगी RSRTC की बसें

जोधपुर: राजस्थान में यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) ने लंबे समय से बंद पड़े ग्रामीण रूटों पर एक बार फिर बस सेवा शुरू कर दी है। इन रूटों पर उम्मीद से बेहतर यात्रीभार मिलने के बाद अब रोडवेज प्रशासन जोधपुर जिले के करीब 10 और गांवों को शहर से जोड़ने की तैयारी में जुट गया है।

जोधपुर में नए रूटों का प्रस्ताव तैयार

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण इलाकों से लगातार मांग को देखते हुए अतिरिक्त रूटों पर बस संचालन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द ही करीब 10 नए ग्रामीण रूटों का प्रस्ताव रोडवेज मुख्यालय को भेजा जाएगा, जिससे और अधिक गांवों को सीधा शहर से जोड़ने का रास्ता साफ होगा।

जोधपुर में 5 रूटों पर शुरू हुआ सफर, 3 पर अभी इंतजार

जोधपुर जिले में कुल आठ ग्रामीण रूटों पर बस सेवा शुरू करने की योजना थी। मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेशभर में रोडवेज बस संचालन को स्वीकृति मिलने के बाद जोधपुर में पांच रूटों पर बसें शुरू कर दी गई हैं। वहीं, शेष तीन रूटों पर बस संचालन के लिए अभी अंतिम मंजूरी और तैयारियों का इंतजार किया जा रहा है।

पीपीपी मॉडल पर चल रही बसें

राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत रोडवेज सेवा से वंचित गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए बसों का संचालन पीपीपी यानी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर किया जा रहा है। ग्रामीण रूटों पर चलने वाली ये बसें केसरिया रंग में रंगी हुई हैं और इनका संचालन रोडवेज बस स्टैंड से किया जा रहा है।

यात्रियों को मिलेंगी सभी रियायतें

इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को रोडवेज की ओर से मिलने वाली सभी रियायती सुविधाओं का लाभ मिलेगा। रियायतों की राशि का भुगतान रोडवेज द्वारा किया जाएगा। रोडवेज प्रशासन का मानना है कि नई बस सेवाओं से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और यात्रियों की संख्या में और इजाफा होगा।

Spread the love