भोपाल के स्नूकर क्लब पर बेकरी संचालक पर जानलेवा हमला

भोपाल के लालघाटी इलाके में डेविड स्नूकर क्लब पर गेम खेल रहे हैं बेकरी संचालक पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। वह हाथ में पंच पहने था। आरोपी ने फरियादी पर एकाएक करीब सात वार किए। लहूलुहान युवक बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

आरोपी और फरियादी के बड़े भाई के बीच 10 दिन पहले विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया। घटना बुधवार रात की है जिसका सीसीटीवी फुटेज, अब सामने आया है।

टीआई केजी शुक्ला के मुताबिक फरियादी फरीद खान कोतवाली इलाके में रहते हैं और वहीं बेकरी का संचालन करते हैं। डेविड पुल पर गेम खेलते समय, फरीद पर हाथ में पंच पहन कर अचानक हमला किया। जिससे उसे छोटे आई हैं, उसकी सूचना पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं की जा सकी है।

आरोपी ने कहा था भाई से बदतमीजी की तो जिंदा नहीं रहोगे

फरियादी फरीद खान के मुताबिक आरोपी अमन के बड़े भाई जिब्रान भी डेविड पुल पर बैठता है। उम्र में उससे काफी बड़ा है लेकिन आए दिन गेम खेलने के दौरान गाली गलौज से बात करता था। अपने छोटे-मोटे खर्च उठाने का दबाव बनाता था। जब मैं उसकी हरकतों का विरोध करना शुरू किया तो आरोपी ने करीब 10 दिन पहले जान से मारने की धमकी दी। तब डेबिट के पुल पर ही हम दोनों के बीच बहस हुई, हालांकि लोगों ने समझा बूझकर बहस को शांत कर दिया।इसी दौरान जिब्रान ने मेरी हत्या करने की धमकी दी थी। अमन ने भी हमला करने के बाद मुझे धमकी दी कि आइंदा बड़े भाई से बदतमीजी की तो जान से मार दूंगा और फरार हो गया।


Spread the love