भारत-अमेरिका ने घटाई, जापान के सेंट्रल बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, 30 साल के हाई पर

नई दिल्लीजापान के सेंट्रल बैंक बैंक ऑफ जापान (BOJ) ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इससे देश में ब्याज दरें तीन दशक में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। बैंक ने साथ ही यह भी संकेत दिया है कि वह अगले साल के बाद भी ब्याज दरें बढ़ा सकता है। यह कदम दशकों से चल रहे बड़े मौद्रिक समर्थन और लगभग शून्य उधार लागत को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पहले आरबीआई और फिर अमेरिका के फेड रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की थी। जापान दुनिया की पांचवीं बड़ी इकॉनमी है।

बैंक ऑफ जापान का मानना है कि जापान अब स्थिर रूप से अपने 2% महंगाई लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है। यह वेतन वृद्धि के कारण संभव हुआ है। इसलिए, बैंक मौद्रिक नीति को सामान्य बनाने के लिए तैयार है। बैंक ने एक बयान में कहा, "नीति में बदलाव के बाद भी वास्तविक ब्याज दरें काफी नकारात्मक रहने की उम्मीद है और आसान वित्तीय स्थितियां आर्थिक गतिविधियों को मजबूती से समर्थन देना जारी रखेंगी।"

Spread the love