अवाक रह गई…मुंह खुला रह गया! CLAT टॉपर गीताली गुप्ता का भावुक करने वाला रिएक्शन लोगों को मोहित कर गया

जयपुर: सक्सेस इंसान के दिल को किस तरह भर देती है। इसका नजारा क्लैट 2026 एग्जाम में टॉप करने वाले गीताली गुप्ता के एक वीडियो से समझी जा सकती है। राजस्थान के श्रीगंगानगर की 17 साल की छात्रा गीताली गुप्ता ने CLAT 2026 में जो मुकाम हासिल किया है, वो ना सिर्फ उन्हें खुशी देना वाला है। बल्कि उनके परिवार के लिए भी कितनी बड़ी बात यह है, यह इस वायरल वीडियो से पता चल रहा है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि गीताली ने 119 में से 112.75 अंक हासिल करते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की। साथ ही पूरे प्रदेश को गर्व महसूस करवाया है।

भावुक करने वाला है वीडियो

गीताली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो भावुक कर देने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गीताली अपने घर के मंदिर के सामने बैठकर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चैक कर रही हैं। जैसे ही रिजल्ट स्क्रीन पर आया, गीताली शॉक्ड हो गई और चेहरा पर खुशी के भाव आ गए। ऐसा कि उन्हें शायद खुद भी विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्होंने CLAT 2026 में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।

सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि गीताली की सफलता यह दिखाती है कि लगन और निरंतर मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।

जानिए गीताली का पारिवारिक बैकग्राउंड
गीताली राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की रहने वाली हैं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।गीताली का एक भाई है, जो पेशे से एक इंजीनियर है। गीताली की एजुकेशन की बात करे तो बचपन से मेधावी रही गीताली ने ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट ऑप्ट किया

Spread the love