प्रेमानंद महाराज के दर पर तान्‍या मित्तल, वृंदावन पहुंच लिया आशीर्वाद, बताया- यहां किनकी कमी सबसे अधिक खली

‘ बिग बॉस सीजन 19’ के फाइनल कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं तान्या मित्तल प्रेमानंद महाराज जी से आशीर्वाद लेने के लिए पवित्र शहर वृंदावन पहुंची हैं। तान्या ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। उनके इस वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

इसी महीने 7 दिसंबर को ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें गौरव खन्ना विनर रहे। इस शो के खत्म होने कै बाद जहां बाकी कंटेस्टेंट्स रोज पार्टियों में व्यस्त हैं वहीं तान्या मित्तल अपने काम और इसी के साथ आध्यात्म में भी जुट गई हैं। तान्या के इसी अंदाज की लोग अब जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने आश्रम गईं

तान्या श्री राधा वल्लभ मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं और इसके बाद वो प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने आश्रम गईं। तान्या प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम पहुंचीं और अपने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की एक झलक भी दिखाई है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। इस क्लिप में वह अपने परिवार के साथ प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए तान्या मित्तल ने एक इमोशनल कैप्शन लिखा है।

‘भैया-भाभी, प्रिंसी दी, स्वीटी दी, सभी के साथ’

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है, ‘परम पूज्य प्रेमानंद जी महाराज से आज अपने भैया-भाभी, प्रिंसी दी, स्वीटी दी और अपनी प्यारी भतीजियों के साथ मिलने का सौभाग्य मिला। काश आज बड़ी मामी भी होतीं। उनके दिए हुए संस्कार हम सब बच्चों में आज भी जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे।’

इस मुलाकात को लेकर बेहद खुश दिख रहीं तान्या

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के दौरान अपनी बड़ी-बड़ी बातों से सुर्खियां बटोरने वालीं तान्या मित्तल शो के बाद में लगातार चर्चा में हैं। इस शो के खत्म होने के बाद भी वो लगातार इंटरनेट पर किसी न किसी वजह से छाई हुई हैं। अब लाखों फैन्स तान्या मित्तल को सपोर्ट करते सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान तान्या ने महाराज जी से क्या सवाल पूछा और उन्हें क्या जवाब मिला इसकी जानकारी अभी नहीं है। वीडियो में तान्या अपने परिवार के साथ इस मुलाकात को लेकर बेहद खुश दिख रही हैं।

Spread the love