आलिया भट्ट ने इस साल नए और अपने आलीशान घर में पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया है। इस प्री-क्रिसमस पार्टी की झलकियां आलिया के परिवार के अन्य सदस्यों ने शेयर की है। इन तस्वीरों में आलिया सबसे अधिक ग्लैमरस दिख रही हैं। हालांकि, तमाम लोगों के बीच घर के एक अहम सदस्य की कमी भी दिख रही है।
आलिया भट्ट ने अपने छह मंजिले अपार्टमेंट में क्रिसमस से पहले एक शानदार पार्टी रखी, जहां उनके परिवार के सभी सदस्यों को कुछ करीबी नजर आए। इस पार्टी में रणबीर कपूर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर, बुआ रीमा जैन और उनकी सासु मां सोनी राजदान भी पहुंचीं। इसके अलावा इस पार्टी में आलिया के रिलेटिव ईशान मेहरा और मासी टीना राजदान भी शामिल हुईं।
कहीं भी रणबीर कपूर नजर नहीं आ रहे
अपने लंबे-चौड़े परिवार के साथ मिलकर आलिया ने प्री क्रिसमस पर खूब धमाल मचाया है। आलिया के अलावा उनकी बहन शाहीन भट्ट ने भी पार्टी की कुछ झलकियां दिखाई हैं। इन तस्वीरों में कहीं भी रणबीर कपूर नजर नहीं आ रहे हैं। सोनी राजदान ने कॉमेंट करते हुए लिखा है- ये सीजन सबसे स्पेशल होता है।
आलिया सासु मां और अपनी मां सोनी राजदान के साथ देती दिखीं पोज
आलिया और रणबीर के घर हुई इस पार्टी में एक्टर के कजिन आदर जैन की वाइफ आलेखा आडवाणी भी दिखीं। हालांकि, सभी मेहमानों पर आलिया की मौजूदगी भारी पड़ रही थी। इन तस्वीरों में आलिया अपनी सासु मां और अपनी मां सोनी राजदान के साथ खूबसूरत पोज देती दिखीं। बता दें कि कृष्णा राज बंगलो दशकों की विरासत को अपने साथ समेटे हुए है। यह संपत्ति मूल रूप से राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की थी और बाद में 1980 के दशक में उन्होंने इसे ऋषि कपूर और नीतू कपूर को सौंप दी थी।
आलिया और रणबीर उस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार
अब, आलिया और रणबीर उस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। छह मंजिली इस इमारत का काम पिछले कई वर्षों से चल रहा था जो अब खत्म हो चुका है। जब इस बिल्डिंग का काम चल रहा था तो अपनी फिल्मों से वक्त निकालकर आलिया और रणबीर अक्सर अपनी बेटी राहा के साथ साइट पर जाया करते थे। बता दें कि अभी परिवार इस नए घर में नहीं गए हैं और गृहप्रवेश के लिए एक शुभ दिन देखकर वे यहां प्रवेश करेंगे।
जासूसी कहानी पर बेस्ड प्रोजेक्ट ‘अल्फा’ में व्यस्त हैं आलिया
आलिया भट्ट आखिरी बार वासन बाला निर्देशित फिल्म ‘जिगरा’ में वेदांग रैना के साथ दिखी थीं। इस वक्त वो जासूसी कहानी पर बेस्ड प्रोजेक्ट ‘अल्फा’ में व्यस्त हैं जिसमें वो शरवरी के साथ नजर आएंगी। वहीं, रणबीर कपूर फिलहाल नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण: पार्ट वन’ की तैयारियों में जुटे हैं, जो दिवाली 2026 को रिलीज होने वाली है। रणबीर और आलिया की जोड़ी आखिरी बार ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ में साथ नजर आई थी और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में फिर से एक बार दिखेगी।