अशोकनगर: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में नगर पालिका की महिला निर्दलीय पार्षद के सरकारी रोड की भूमि पर बने फार्म हाउस के अवैध भूमि के हिस्से को प्रशासन ने JCB से ढहा दिया। शनिवार को जिला प्रशासन की नगर पालिका में निर्दलीय महिला पार्षद शहनाज बानों के पिपरई रोड स्थित फार्म हाउस पर कार्यवाही की।
पूर्व में नोटिस भी हुआ था जारी
उल्लेखनीय कि उक्त मामले में तहसीलदार न्यायालय ने महिला पार्षद को सूचना पत्र क्रमांक 1257 दिनांक 1 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था। निर्धारित दिनांक 18 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे कोर्ट में उपस्थित होने को कहा गया था। शनिवार को चार विभागों के अधिकारी उनके फार्म हाउस पर पहुंचे और सड़क के किनारे सरकारी जगह में बने अवैध हिस्सा मानकर तोड़ दिया गया।
पार्षद ने प्रशासन की कार्यवाही पर उठाए सवाल
उल्लेखनीय की अशोकनगर नगर पालिका परिषद में शहनाज बानो निर्दलीय पार्षद हैं। साथ ही उनके पुत्र राशिद खान चिन्ना भी निर्दलीय पार्षद चुने गए हैं। प्रशासन द्वारा उनके फार्म हाउस पर की गई कार्रवाई पर पार्षद राशिद खान चिन्ना द्वारा सवालिया निशान खड़े किए हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय उन्होंने यह जगह ली थी, उस समय नियम 35 फीट छोड़ने का था। उन्होंने 65 फीट छोड़कर फार्म हाउस का निर्माण किया है, तब भी प्रशासन ने अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया। यह प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई है। ऐसे देखा जाए तो शहर में एक भी बिल्डिंग नहीं होगी, जो अतिक्रमण में न हो।