सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि प्रदेश के पंजीयक सहकारी संस्थायें (आरसीएस) कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि 28 दिसम्बर तक आईटी के प्रभावी उपयोग के माध्यम से सहकारी समितियों को सुदृढ़ करने की केन्द्र प्रायोजित परियोजना के तहत विभिन्न घटकों को जल्द सिंक्रोनाइज करें।
बताया गया कि पंजीयक कार्यालय मुख्यालय सहित प्रत्येक जिला कार्यालय, संभागीय कार्यालय के लिये हार्डवेयर क्रय किये जा चुके है। पंजीयक कार्यालय के कम्प्यूटराईजेशन के लिये एक एकीकृत डिजीटल प्लेटफार्म MPSEDC द्वारा विकसित किया जा रहा है।
बैठक में आयुक्त सहकारिता श्री मनोज पुष्प, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता और उप सचिव श्री मनोज सिन्हा सहित सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।