किसी एयरपोर्ट पर आपकी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई तो आपको एयरपोर्ट पर एयरलाइन के ट्रांसफर या हेल्प डेस्क पर जाना होगा। वहां के कर्मचारी आपकी बुकिंग की जांच करेंगे और आपको आगे की जानकारी देंगे। अगर वहां इंतज़ार लंबा है, तो कुछ एयरलाइंस आपको खाने के लिए वाउचर भी दे सकती हैं। अगर देरी रात भर की है, तो आपको होटल में रुकने की सुविधा भी मिल सकती है। यह सब एयरलाइन और आपके टिकट की श्रेणी पर निर्भर करता है।
अगर आपकी फ्लाइट्स अलग-अलग बुक की गई हैं
अगर आपकी सारी फ्लाइट अलग-अलग पीएनआर पर बुक की गई है तो फिर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जब फ्लाइट्स अलग-अलग बुक (अलग अलग PNR) की जाती हैं, तो हर फ्लाइट को एक नई यात्रा की तरह माना जाता है। अगर आप दूसरी फ्लाइट छूट जाते हैं, तो एयरलाइन आपकी मदद करने के लिए बाध्य नहीं है।
फिर क्या होगा
विदेश जाने के क्रम में आपकी पहली फ्लाइट ही घंटो देरी से टेक-ऑफ की हो, लेकिन इसमें एयरलाइन जिम्मेदार नहीं माना जाएगा। देरी से अगले एयरपोर्ट पर पहुंचना आपकी ही ज़िम्मेदारी मानी जाएगी। ऐसे में, आपको शायद एक नई टिकट खरीदनी पड़े। एयरपोर्ट पर सेम-डे की टिकटें बहुत महंगी हो सकती हैं। इसीलिए कई भारतीय यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए अलग-अलग बुकिंग करने से बचें।
विदेश यात्रा में एयरपोर्ट पर लगती है देरी
जब आप विदेश की यात्रा करते हैं तो एयरपोर्ट की औपचारिकता अलग होती है। इंटरनेशनल ट्रांजिट में हर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन और सुरक्षा जांच की प्रक्रिया से गुजरना होता है। कुछ एयरपोर्ट पर आपको अपना सामान फिर से चेक-इन भी करवाना पड़ सकता है। इन सब कामों में समय लग सकता है। लंबी कतारें लगना आम बात है, खासकर जब यात्रा का समय ज़्यादा हो। अगर इन देरी की वजह से आपकी एक ही पीएनआर वाली कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाती है, तो एयरलाइन आमतौर पर मदद करती है। लेकिन अगर आप शॉपिंग करने, खाने-पीने या धीरे-धीरे चलने की वजह से गेट पर देरी से पहुंचते हैं, तो एयरलाइन मदद करने से मना कर सकती है।
क्या आपको कोई मुआवज़ा मिलेगा?
एयर ट्रेवल में मुआवज़े के नियम अलग-अलग देशों और एयरलाइनों के हिसाब से बदलते हैं। कुछ एयरलाइंस खाना, होटल में रुकने की सुविधा या लाउंज एक्सेस जैसी चीज़ें दे सकती हैं। नकद मुआवज़ा मिलना बहुत कम होता है। ऐसी स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत मददगार साबित होता है। भारत में कई ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाने और अतिरिक्त खर्चों को कवर किया जाता है।
ऐसा हो तो क्या करें
किसी एयरपोर्ट पर आपकी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट रही हो या छूट गई तो आप घबराएं नहीं। जैसे ही आपको लगे कि देरी हो रही है, तुरंत केबिन क्रू को सूचित करें। लैंडिंग के बाद, सीधे एयरलाइन के हेल्प डेस्क पर जाएं। अपने बोर्डिंग पास और पासपोर्ट को तैयार रखें। ऐसी स्थिति में शांत और विनम्र बने रहना, बहस करने से कहीं ज़्यादा फायदेमंद होता है।
यह रखें सावधानी
जब भी आप किसी एयरपोर्ट पर कनेक्टिंग फ्लाइट चुन रहे हैं तो कम से कम दो से तीन घंटे का लेओवर चुनें। बहुत कम लेओवर वाली कनेक्टिंग फ्लाइट्स से बचें। अपनी पूरी यात्रा का टिकट एक ही पीएनआर पर बुक करें। भरोसेमंद एयरलाइनों को चुनें। साथ ही हमेशा ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदें। कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाना निराशाजनक हो सकता है। लेकिन सही कदम उठाने से, आपकी यात्रा अभी भी सुचारू रूप से जारी रह सकती है।