रांची: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप मैच में वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है। रांची में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने महज 84 गेंद में 190 रन ठोके हैं। इस पारी के साथ ही वे महज 14 साल 272 दिन की उम्र में लिस्ट-ए शतक बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 36 गेंद मे शतक पूरा किया। इसके बाद 59 गेंद में 150 रन पूरा करके एबी डिविलियर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंद में 150 रन बनाए थे। बिहार ने सूर्यवंशी के अलावा कप्तान सकीबुल गनी के सबसे तेज शतक और विकेटकीपर आयुष लोहारुका के 116 रन से 6 विकेट पर 574 रन बनाए, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में नया भारतीय रिकॉर्ड है।
वैभव सूर्यवंशी इस अंदाज में खेले मानो इस रविवार को यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में हुई बेइज्जती का बदला अरुणाचल के गेंदबाजों से ले रहे हों। 14 साल के वैभव ने आउट होने से पहले अपनी पारी में 16 चौके और 15 जबरदस्त छक्के लगाए हैं। बता दें कि अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ कोई करिश्मा नहीं दिखा सके थे। वह महज 26 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। पाकिस्तान ने भारत को 191 रन की करारी हार दी थी। इस दौरान वैभव का पाकिस्तानी गेंदबाजों से झगड़ा भी हो गया था, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ है।
36 गेंद में पूरा कर लिया था शतक
बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद से गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी। उन्होंने महज 36 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इसके बाद भी गेंदबाजों पर उनके बल्ले का कहर लगातार बरसता रहा। वैभव ने अरुणाचल के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा धुलाई टीची नेरी की गेंदों पर की, जिनकी 16 गेंद खेलकर वैभव ने 5 छक्कों समेत 45 रन बना दिए। वैभव ने अपनी पारी में 226 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। दोहरे शतक से महज 10 रन पहले वे नेरी की गेंद पर ही एक और छक्का लगाने की कोशिश में डोरिया को कैच थमा बैठे। बिहार के लिए पीयूष कुमार सिंह ने भी 66 गेंद में 77 रन बनाए। इसके बाद विकेटकीपर आयुष लोहारुका ने 56 गेंद में 8 छक्कों और 11 चौकों के साथ 116 रन बनाए, जबकि कप्तान सकीबुल गनी ने महज 32 गेंद में शतक पूरा करते हुए 40 गेंद में नॉटआउट 128 रन बनाए हैं। गनी ने 10 चौके और 12 छक्के लगाए हैं। बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाकर तमिलनाडु का 506 रन का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने पर हुई थी हूटिंग
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में 171 रन बनाकर जबरदस्त शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वे बड़ी पारियां नहीं खेल पाए थे। फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 347 रन ठोक दिए थे, जिसके बाद टीम इंडिया को वैभव से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वैभव महज 26 रन बनाकर आउट हो गए थे। आउट होने के बाद उनकी पाकिस्तान गेंदबाज के साथ झड़प हुई थी, जिसके कुछ कहने पर वैभव ने उसे जूते की नोक पर रखने का इशारा किया था। इसे लेकर दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी फैंस ने वैभव की जबरदस्त हूटिंग की थी। मैच के बाद भी स्टेडियम से बाहर जा रहे वैभव की जोरदार हूटिंग की गई थी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कही है आईसीसी से शिकायत की बात
वैभव सूर्यवंशी के जूते की नोक वाले इशारे को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी भड़का हुआ है। पहले पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मेंटॉर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर भारतीय फैंस को बेहद चुभने वाला तंज कसा था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी भारतीय क्रिकेटरों के व्यवहार को भड़काऊ बताते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से शिकायत करने की बात कही है।