नई दिल्ली: भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज हो चुका है। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं। हालांकि, टूर्नामेंट के पहले दिन ही बिहार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। बिहार ने वो कारनामा कर दिया जो आज तक कोई नहीं कर पाया। बिहार ने लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच आज यानी 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेला गया। इस मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
बिहार ने ठोक डाले 574 रन
बिहार ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बना डाले। बिहार के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल किया। उन्होंने 84 गेंदों का सामना कर 226.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 16 चौके और 15 छक्के लगाए। इसके अलावा आयुष आनंद लोहारुका ने भी शतक ठोका।