कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ आज 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में ‘विरासत’ (1991) फिल्म के गाने ‘सात समुंदर पार’ का रीमेक बनाया गया, जो लोगों को पसंद नहीं आया। इसी फिल्म में सलमान खान के ‘कुछ कुछ होता है’ के गाने ‘साजन जी घर आए’ पर कार्तिक ने डांस किया है। ये भी दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि भाईजान के लेवल तक कोई नहीं पहुंच सकता।
कार्तिक आर्यन इस वीडियो में सलमान खान के गाने ‘साजन जी घर आए’ पर हुबहू वैसे ही डांस कर रहे हैं, जैसे भाईजान ने 27 साल पहले ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में किया था। इसमें शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी भी थे। कार्तिक के डांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। पर ज्यादातर यूजर्स को ये पसंद नहीं आ रहा है।