खतरे में नाथन लायन का विश्व रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क तोड़ने से चंद कदम ही दूर

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े मुकाम के करीब पहुंच रहे हैं। एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने तीन मैचों में 22 विकेट लिए हैं और उनका औसत 17.04 रहा है। वह सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। सीरीज के दो सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन मिचेल स्टार्क ने ही किए हैं। स्टार्क के बेहतरीन खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।

WTC के सबसे सफल गेंदबाज बनेंगे स्टार्क?

अब स्टार्क वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के बहुत करीब हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल नाथन लायन के नाम है, जिनके 224 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 221 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लियोन और कमिंस एशेज के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे, जिससे स्टार्क को यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलेगा। 2019 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी।

मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 52 मैचों में 213 विकेट लिए हैं। उन्हें नाथन लायन को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 11 विकेट और चाहिए। जिस तरह से वह सीरीज में गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले अगले बॉक्सिंग डे टेस्ट में यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर मेलबर्न में रिकॉर्ड नहीं टूटता है, तो सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट में भी उनके पास यह उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

Spread the love