गरियाबंद। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में कार्य संपादित कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बीएस उइके की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित कर विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में बताया गया कि विधानसभाक्षेत्र क्रमांक 54-राजिम के 298 मतदान केन्द्रों तथा 55-बिन्द्रानवागढ़ के 306 मतदान केन्द्रों में प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है तथा जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत कर विधानसभा क्षेत्र 54-राजिम एवं 55-बिन्द्रानवागढ़ की निर्वाचक नामावलियों की दो प्रतियां (एक हार्ड कॉपी फोटो सहित एवं एक प्रति फोटोरहित सॉफ्ट कॉपी इमेज पीडीएफ फार्मेट) प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत् 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक मतदाताओं से दावा, आपत्ति प्राप्त किये जाएंगे। ऐसे मतदाता जिनका स्वयं एवं उनके रिश्तेदार का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। उन मतदाताओं को 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक नोटिस भी जारी किया जायेगा।
उक्त अवधि में प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण 23 दिसम्बर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक किया जायेगा। इसके पश्चात 21 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋषा ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री पंकज डाहिरे सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजुद रहे।23 फरवरी 2025 को जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों तथा सभी मतदान केन्द्रों में प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा रहा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस दौरान मतदाता सूची में अपना नाम देखें व निर्धारित समयावधि में अपना दावा-आपत्ति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। जिले के समस्त नागरिकों से अपील है कि वे स्वयं पहल करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर एक अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में अपना सहयोग दें। मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीईओ छत्तीसगढ़ डॉट एनआईसी या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वोटर डॉट ईसीआई डॉट गवर्नमेंट डॉट इन मतदाताओं की सूची, जिनके नाम 2025 तक छत्तीसगढ़ राज्य की मतदाता सूची में थे, लेकिन विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की ड्राफ्ट रोल में शामिल नहीं है उनका विवरण जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्य डॉट गरियाबंद डॉट गवर्नमेंट डॉट इन में भी देखा जा सकता है।