कोरिया । जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अब रोजगार दिवस के दिन आवास दिवस भी मनाया जाएगा। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन में और तेजी आएगी तथा हितग्राहियों के सपने को साकार करने में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। चावल उत्सव के साथ प्रत्येक माह की सात तारीख को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस के साथ ही अब आवास दिवस मनाए जाने से ग्रामीणों को एक ही जगह पर सभी समस्याओं को निदान मिल सकेगा। कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आवास दिवस मनाए जाने संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश के साथ इस आशय का पत्र जनपद पंचायतों को जारी कर दिया है।
लाभार्थियों की सूची का वाचन, सम्मान
प्रत्येक ग्राम पंचायत में 7 तारीख को आवास दिवस मनाए जाने के दौरान पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन किया जाएगा। जिन्हे आवास की स्वीकृति का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है ऐसे हितग्राहियों को स्वीकृति का आदेश वितरित किया जाएगा। तथा जिन्होने तय समय सीमा में अपना आवास पूर्ण किया उन्हे सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
किश्त हस्तांतरण
जिन हितग्राहियों को जिस स्तर पर किश्त की राशि लंबित होगी उसका भी निराकरण आवास दिवस पर अनिवार्य तौर पर किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक केवाईसी जैसी प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा जिससे एक सप्ताह में हितग्राही को आवश्यक राशि प्राप्त हो सकेगी।
मजदूरी पर चर्चा, समस्याओं का निदान
प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रावधान अनुरूप हितग्राही परिवार को 90 दिवस की मजदूरी दिए जाने की समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही भौगोलिक परिस्थितियों के कारण आ रही तकनीकी या अन्य समस्याओं के निदान के लिए कार्यवाही की जाएगी और आवास दिवस में हितग्राही को अवगत कराया जाएगा।
सामग्री की उपलब्धता
प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के लिए हितग्राही को सामग्री आपूर्ति, सेंट्रिंग प्लेट जैसे संसाधनों की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने के लिए सभी हितग्राही, सप्लायर, ठेकेदार आदि को आवास दिवस पर आपस में एक चर्चा के माध्यम से सभी समस्याओं के सरल निराकरण की गतिविधि की जाएगी। जिससे आवास कार्य में कोई बाधा ना आए।
टोल फ्री नंबर का प्रचार
ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस के साथ मनाए जाने वाले आवास दिवस में प्रत्येक हितग्राही को राज्य स्तर पर जारी टोल फ्री नंबर से अवगत कराया जाएगा। यदि किसी समस्या का निराकरण जिला स्तर पर नहीं हो पाता है तो हितग्राही टोल फ्री नंबर का उपयोग कर सकेंगे। यह नंबर 18002331290 है।
आवास निर्माण में आएगी गति
जिला पंचायत केरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि रोजगार दिवस के साथ आवास दिवस मनाए जाने से जिले में आवास निर्माण को विशेष गति प्राप्त होगी। हर छोटी बड़ी जरूरत व संसाधनों के लिए हितग्राहियों को एक नियत दिन मिलेगा जिससे वह अपनी हर समस्या का निराकरण करा सकेंगे।