बस्तर जैसे क्षेत्र में नवाचार की बहुत है संभावना, सफल नवाचार बनेंगे प्रदेश के लिए मिसाल: कमिश्नर

जगदलपुर,  केंद्र सरकार  के निर्देशानुसार 20 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनता की शिकायतों का निवारण और निपटान करना और ग्रामीण स्तर तक सेवा वितरण में सुधार करना है ।नागरिक केंद्रित होने के उद्देश्य से प्रशासन गाँव की ओर नामक अभियान के तहत जिले में सभी पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत  सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।  कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप कमिश्नर श्री डोमन सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन-कल्याण और प्रशासनिक नवाचारों के लिए बस्तर जैसे क्षेत्र में बहुत है संभावना, सफल नवाचार प्रदेश के लिए मिसाल बनेंगे। इसलिए  सभी विभाग को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही जनकल्याण के लिए नवाचार करने की पहल कर कलेक्टर को जरूर अवगत कराए । कमिश्नर ने जिला प्रशासन के नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि आवास योजना के तहत घर-घर जावाँ घर बनावाँ और प्रशासनिक दृष्टिकोण से बनाएं गए आमचो बस्तर पोर्टल जैसे नवाचार से आम जन को होगा फायदा होगा। कलेक्टर श्री हरिस एस ने जिले में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन में अन्य नवाचारों की प्रगति की भी जानकारी दी। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन ने  पीपीटी के माध्यम से जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए किए प्रयासों की जानकारी दी। बैठक  में पूर्व के प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के साथ-साथ वर्तमान में चल रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी भी दी गई। कमिश्नर ने जिले में प्लास्टिक से बने रोड के निर्माण स्थलों पर सूचना बोर्ड लगाकर आम जनता को जानकारी देने के निर्देश दिए गए, ताकि लोग विकास के इन नए आयामों से परिचित हो सकें।ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के पीएम आवास योजना में आवास निर्माण की प्रगति देने के लिए प्रशासन द्वारा संचालित घर-घर जावाँ, घर बनावाँ अभियान की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाने में आ रही दिक्कतों का निराकरण करवाकर गति प्रदान करने पर चर्चा की गई। साथ ही इस योजना में लगने वाले आवश्यक सामग्री विक्रयकर्ता बनाने हेतु प्रशासन ने स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया है। इसके लिए समूहों  को ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई। कमिश्नर ने  पंचायत स्तर से समूहों को ईंट बनाने की मशीनें प्रदान करने की सलाह दी, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और निर्माण सामग्री दोनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। आजीविका संवर्धन के तहत कलागुड़ी के स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित सामग्री का उपयोग अतिथियों के सम्मान में करने पर जोर  दिया । कमिश्नर श्री सिंह को आजीविका सेवा केंद्र, ब्रूडिंग सेंटर की स्थापना,  कोसा धागाकरण, आईएफसी के तहत सब्जी की खेती, फाइल पैड, महिला एवं बाल विकास विभाग के हमर स्वस्थ लाईका, हरिक उदिम , शिक्षा विभाग के नवाचार, आमचो बस्तर पोर्टल के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का समाधान जैसे कार्यों की जानकारी दी गई। कमिश्नर ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाए और 12वीं कक्षा के छात्रों की पढ़ाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (टब्) के माध्यम से करवाने की विशेष पहल की जाए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सी पी बघेल, ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम श्री प्रवीण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love