देश में जनगणना की तैयारियां पूरी होने के साथ प्रशासनिक सीमाएं फ्रीज कर दी गई हैं। मप्र में इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर तय थी। अब जनगणना पूरी होने तक न नया जिला बनाया जा सकेगा, न नई तहसील गठित होगी। न किसी तरह का सीमा परिवर्तन किया जा सकेगा।
सीमाएं फ्रीज होने का सीधा असर भोपाल में प्रस्तावित 5 नई तहसीलों के पुनर्गठन पर पड़ा है। पूरा प्रस्ताव और स्टाफ तैनाती का उल्लेख होने के बावजूद मामला दोबारा ठंडे बस्ते में चला गया है। इधर, प्रशासनिक सीमाएं फ्रीज करने की 31 दिसंबर की समयसीमा पूरी होने पर भी जनगणना निदेशालय को राज्य शासन का लिखित पत्र नहीं पहुंचा है।