83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का ऐलान हो गया है। हालांकि इस बार किसी भी भारतीय फिल्म या टीवी सीरीज को कोई नॉमिनेशन नहीं मिला, लेकिन इस इवेंट में देश की मौजूदगी जरूर थी। बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बतौर अवॉर्ड प्रेजेंटर इस प्रतिष्ठित समारोह का हिस्सा बनीं। भारतीय समय के अनुसार, 12 जनवरी को सुबह 6.30 बजे अवॉर्ड शो शुरू हुआ। इसमें साल 2025 में फिल्म और अमेरिकन टेलीविजन शो को सम्मानित किया। सेरेमनी में पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ और जैक थॉर्न-स्टीफन ग्राहम की वेब सीरीज ‘एडोलेसेंस ने सबसे अधिक 4-4 अवॉर्ड अपने नाम किए। डायरेक्टर क्लो झाओ की बायोग्राफिकल हिस्टोरिकल ड्रामा ‘हैमनेट’ को बेस्ट मोशन पिक्चर – ड्रामा का अवॉर्ड मिला, जबकि लियोनार्डो डिकैप्रियो स्टारर ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ ने बेस्ट मोशन पिक्चर – म्यूजिकल या कॉमेडी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 को मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्ट्रेस निक्की ग्लेजर ने होस्ट किया। यह इस अवॉर्ड शो की उनकी लगातार दूसरी होस्टिंग थी। सेरेमनी में ब्राजील के हिस्टोरिकल पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘द सीक्रेट एजेंट’ ने बेस्ट मोशन पिक्चर: नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट एक्टर इन ए मोशन पिक्चर: ड्रामा (वैगनर मौरा), जैसे 2 बड़े अवॉर्ड जीते। जबकि बेस्ट पिक्चर के अलावा, ‘हैमनेट’ के लिए जेसी बकले को बेस्ट एक्ट्रेस इन ए मोशन पिक्चर – ड्रामा का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिला।
टिमोथी चालमेट और रोज़ बर्न को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
समारोह के दूसरे बड़े विजेताओं में ‘मार्टी सुप्रीम’ के लिए टिमोथी चालमेट (बेस्ट एक्टर इन ए मोशन पिक्चर – म्यूजिकल या कॉमेडी), ‘इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू’ के लिए रोज़ बर्न (बेस्ट एक्ट्रेस इन ए मोशन पिक्चर – म्यूजिकल या कॉमेडी) को अवॉर्ड मिला। ‘द पिट’ को बेस्ट टेलीविजन सीरीज – ड्रामा का अवॉर्ड दिया गया, और ‘द स्टूडियो’ को बेस्ट टीवी सीरीज – म्यूजिकल या कॉमेडी का पुरस्कार मिला। आगे पढ़ें, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 के विनर्स की पूरी लिस्ट-