नई दिल्ली: विराट कोहली के सक्सेसफुल करियर में जितना योगदान उनकी निजी मेहनत का है, उतना ही योगदान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का भी है। वैसे तो विराट कोहली हमेशा अपने परिवार के लिए बेहद समर्पित दिखाई देते हैं, लेकिन अनुष्का ने भी उन्हें कभी खेलने के लिए घर से दूर रहते समय परिवार की चिंता नहीं करने दी है। यहां तक कि अनुष्का अपनी बेटी वामिका के जन्म के बाद बॉलीवुड फिल्मों में सक्सेसफुल करियर भी अपने परिवार को समय देने के लिए लगभग छोड़ चुकी हैं। मां बनने की जिम्मेदारी और अहसास को वे कैसे महसूस करती हैं, ये उन्होंने अपनी बेटी वामिका के जन्मदिन पर एक बेहद इमोशनल सोशल पोस्ट के जरिये फैंस के साथ शेयर किया है। इसमें उन्होंने मदरहुड पर बात की है, जो लोगों के दिल को छू गई है।
11 जनवरी को इंस्टा स्टोरी पर लिखा पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका कोहली के जन्मदिन यानी 11 जनवरी के दिन अपने इंस्टा प्रोफाइल की स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी बेटी को आशीर्वाद देते हुए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने लिखा,’और मैं अपने उस रूप में वापस नहीं जाना चाहूंगी, जो तुम्हें नहीं जानता था, मेरी बच्ची। 11 जनवरी 2021,’ इस पोस्ट को अनुष्का के साथ ही विराट के फैंस ने भी बेहद पसंद किया है।
बेटी-बेटे को लाइमलाइट से रखती हैं दूर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर, 2017 को इटली में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। इस शादी के चार साल बाद अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी, 2021 को बेटी वामिका कोहली को जन्म दिया था, जबकि 15 फरवरी, 2024 को उन्होंने बेटे अकाय को जन्म दिया है। अनुष्का और विराट, दोनों ही अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रहते हैं। यहां तक कि बेटी का फोटो व वीडियो क्लिक करने की कोशिश में उनकी पैपराजी से झड़प भी हो चुकी है। दोनों का कहना है कि वे अपने बच्चों को किसी तरह के दबाव में जीना नहीं सिखाना चाहते हैं।
अनुष्का ने बच्चों के लिए छोड़ दिया है प्रोफेशनल करियर
अनुष्का शर्मा अपने बच्चों का पालन-पोषण खुद अच्छी तरह करने के लिए प्रोफेशनल करियर को भी लगभग अलविदा कह चुकी हैं। पिछले छह साल में वे आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में दिखी थीं, जबकि उन्होंने पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक में उनका किरदार निभाया है। झूलन वाली फिल्म अभी रिलीज नहीं हो सकी है। इसके अलावा अनुष्का ने फिल्म निर्माता के तौर पर भी कई फिल्मों का निर्माण किया है, लेकिन फिलहाल वे इससे भी दूर ही हैं।