आज PVR और Maharashtra Scooter समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बीच प्रमुख शेयरों में मुनाफावसूली हावी रहने से ऐसा हुआ था। सेंसेक्स में 250 अंक की गिरावट आई थी। वहीं, निफ्टी 58 अंक फिसला था। वैश्विक अनिश्चितताओं से प्रभावित उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तिमाही नतीजों की कमजोर शुरुआत से भी बाजार धारणा दबाव में रही थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 250.48 अंक यानी 0.30 फीसदी टूटकर 83,627.69 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 615.38 अंक लुढ़ककर 83,262.79 के स्तर तक आ गया था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 57.95 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 25,732.30 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से ट्रेंट, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंटरग्लोब एविएशन, मारुति, आईटीसी, अडानी पोर्ट्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी तरफ, इटर्नल, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Authum Investment, Maharashtra Scooter, PVR, Motilal Oswal, City Union Bank, Oil India Ltd और Manappuram Finance हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

Spread the love