JDU के भोज में पहुंचा बिहार का ‘कोना-कोना’! तिलकुट-भूरा-चूड़ा के साथ CM नीतीश के लिए सजा खास मेनू

पटना: बिहार की राजनीति में ‘दही-चूड़ा भोज’ का विशेष महत्व रहा है, और इस वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने इस परंपरा को बखूबी निभाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गर्दनीबाग स्थित मंत्री एन्क्लेव पहुंचे, जहां पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक रत्नेश सदा के आवास पर इस भोज का आयोजन किया गया था। ये कार्यक्रम केवल एक दावत नहीं, बल्कि पार्टी की एकजुटता और सांस्कृतिक जुड़ाव का भी प्रतीक बना। मुख्यमंत्री के आगमन पर रत्नेश सदा ने उन्हें अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जदयू के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता एक साथ पारंपरिक भोजन का आनंद लेते नजर आए।

जदयू के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा

इस भोज में सत्ता के गलियारों से कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पूर्व मंत्री श्याम रजक सहित कई विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे। पटना की मेयर सीता साहू और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बिहार के खास जायकों का संगम

दावत की खासियत इसका पारंपरिक मेनू रहा। विधायक रत्नेश सदा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयोजित इस भोज के लिए भागलपुर का चूड़ा, बेगूसराय का दही, गया का मशहूर तिलकुट और बेतिया का भूरा विशेष तौर पर मंगवाया गया था। यह बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के स्वाद का एक अनूठा संगम था।

Spread the love