परीक्षा देकर लौटी छात्रा ने की आत्महत्या

सूरजपुर । जिले से एक बेहद दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, छात्रा मंगलवार को परीक्षा देकर स्कूल से घर लौटी थी। इसके बाद उसने मोबाइल के जरिए पैसे का लेन–देन किया, जिस पर परिजनों ने सवाल उठाए।बताया जा रहा है कि छात्रा की मां ने पैसे के ट्रांसफर को लेकर उसे फटकार लगाई और समझाइश दी। इस बात से आहत होकर छात्रा गुस्से में अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ समय बाद परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलने पर छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतिका स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा थी और पढ़ाई में सामान्य बताई जा रही है। हालांकि कक्षा को लेकर अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। सूरजपुर एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने बताया कि छात्रा कक्षा 9वीं की थी और मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने को लेकर परिजनों से विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

Spread the love