कोरिया में अवैध महुआ शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

कोरिया। कोरिया आबकारी अमले ने फुलपुर गांव के जंगल में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाने का सामान और 150 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की गई। यह अवैध डिस्टलरी चरचा थाना क्षेत्र के फुलपुर ग्राम पंचायत में संचालित हो रही थी और अनुमानित तौर पर प्रतिदिन 200 लीटर से अधिक महुआ शराब बनाई जा रही थी।जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी राकेश उरांव बड़े पैमाने पर शराब सप्लाई कर रहा था। टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी ने जंगल के बीच मकान में शराब बनाने का उद्योग स्थापित किया है। मौके पर पहुंचने पर भट्टी में दर्जनों मटके, कई ड्रमों में लाहन और भारी मात्रा में गुड़ की पेटियां जब्त की गईं। हालांकि राकेश उरांव मौके पर नहीं मिला, लेकिन उसकी पत्नी रामवती और सहयोगी अरविंद तथा अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पूछताछ में पता चला कि राकेश उरांव शराब बनाकर पाउच में पैक करता और चरचा एवं आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। आबकारी विभाग ने कहा कि अवैध शराब के उत्पादन और सप्लाई पर रोक लगाने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। यह कार्रवाई जिले में शराब तस्करी के खिलाफ एक सख्त संदेश भी है।

Spread the love