रायपुर। छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद का स्थापना दिवस समारोह 29 जनवरी को रायपुर में आयोजित किया जाएगा। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के.आर. शाह ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ नवगठित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा।
के.आर. शाह ने जानकारी दी कि संगठन के विस्तार के तहत दुर्ग जिले की अध्ययन शाखा में चन्द्रभान सिंह ठाकुर को दायित्व सौंपा गया है। वहीं युवा प्रभाग में अविनाश भरकम को जिला अध्यक्ष और महिला प्रभाग में श्रीमती दिनेश्वरी अर्थ को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।उन्होंने बताया कि नवंबर 2025 में प्रदेश कार्यकारिणी के पुनर्गठन के बाद राज्य के सभी जिलों में परिषद की जिला इकाइयों का गठन किया गया। संगठन निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह स्थापना दिवस समारोह विशेष महत्व रखता है।स्थापना दिवस के दिन परिषद अपना छह सूत्रीय कार्य एजेंडा भी सार्वजनिक करेगी। इसमें प्रमुख रूप से उन अनुसूचित जनजाति महिला और पुरुष बंदियों के मामलों को उठाने का संकल्प शामिल है, जो वर्ष 2000 से अब तक विभिन्न जिलों की जेलों में बंद हैं और जमानत या प्रक्रियात्मक कारणों से सजा पूरी होने के बाद भी रिहा नहीं हो पाए हैं। परिषद इस दिशा में कमेटी गठित कर कानूनी और प्रशासनिक स्तर पर पहल करेगी।पत्रवार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकल तारम, प्रदेश महामंत्री युवराज अकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष शान्तनू मरकाम सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। परिषद ने कहा कि आने वाले समय में आदिवासी समाज के अधिकार, न्याय और विकास से जुड़े मुद्दों पर संगठित प्रयास किए जाएंगे।