तेहरान/वॉशिंगटन: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव भरे माहौल में तेहरान से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए सीधी धमकी आई है। यह धमकी ईरान के सरकारी टीवी पर आई है। ईरान के सरकारी टीवी पर प्रसारित धमकी भरे वीडियो में जुलाई 2024 की ट्रंप के चुनाव अभियान के दौरान जानलेवा हमले की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया। समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट में बताया गया कि सरकारी ने ट्रंप की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें उन्हें गोली लगी थी। इसके साथ ही एक संदेश भी था कि इस बार निशाना नहीं चूकेगा।
ट्रंप को सीधी धमकी
यह तेहरान की तरफ से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब तक सबसे सीधी और खुली धमकी है। यह उन खबरों के बीच आई है जिनमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ईरान पर सैन्य हमले के लिए विचार कर रहे हैं। ईरानी अधिकारियों ने वॉशिंगटन को किसी भी सैन्य कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी दी है।
पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुआ था हमला
जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया में एक राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान एक रैली में ट्रंप पर एक बंदूकधारी ने फायरिंग की थी। गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई थी। ईरानी टेलीविजन ने इसी घटना की तस्वीर को धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया। हालांकि, इसे लेकर अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इसके पहले ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रमुख अली लारीजानी ने डोनाल्ड ट्रंप को ईरानियों को हत्यारा कहा था।