कवर्धा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं ग्राम गौरव पथ योजना के तहत कुल 16 करोड़ 09 लाख 25 हजार रुपए के सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 10 करोड़ 90 लाख 54 हजार रुपए की लागत से ग्राम दानीघाठोली से देवदहरा तक 16.10 किलोमीटर एवं 2 करोड़ 71 लाख 42 हजार रुपए की लागत से नवागांव खुर्द से पैलपार तक 5 किलोमीटर की कुल 13 करोड़ 61 लाख 95 हजार रुपए की लागत से बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत 2 करोड़ 14 लाख 29 हजार की लागत से सूरजपुरा से ढोरली 2.50 किलोमीटर एवं मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत ग्राम गौरमाटी में 33 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। दानीघटोली से देवदहरा तक सड़क निर्माण से दानीघटोली, गेंदपुर, रुसे, सिंघौरी, गोरखपुर, बंधी, अमलीडीह,देवदहरा सहित आस-पास के गांव तथा नवागांव खुर्द से पैलपार तक सड़क निर्माण से पैलपार, गोरखपुर, हरदी, रगरा, नवागांव, कोसमन्दा, गौरमाटी, वीरेंद्रनगर सहित आस-पास के गांव को बारहमासी सड़क आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र, प्रदेश व देश के विकास की राह वहां के गाँव के सर्वांगीण विकास से होकर गुजरती है। हमारी सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम तक सुरक्षित, सुदृढ़ और सर्व मौसम सड़क संपर्क सुनिश्चित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और जन-कल्याण को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाए। बारहमासी सड़क संपर्क से इन बसावटों को बाज़ार, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, पोषण, आपदा प्रबंधन और दैनिक आवागमन में व्यापक सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी, ग्रामीण आजीविका में वृद्धि और जन-कल्याणकारी सेवाओं तक सुगम पहुँच सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना हमारा संकल्प है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम जनमन योजना और केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आजपंडरिया विधानसभा के गाँव, नगर, वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों तक सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य निरंतर जारी हैं।