सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत विधायक श्री शर्मा एवं आरटीओ ने लगाए ट्रैक्टरों में रेडियम बताए यातायात के नियम

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन सुरक्षा के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार 16 जनवरी को नर्मदापुरम विधायक श्री सीता सरन शर्मा एवं आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं गणमान्य नागरिक तथा किसान भाइयों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम लगाया गया। रात्रि में ट्रैक्टर के पीछे लाइट न होने के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है, ऐसे में रेडियम के माध्यम से वाहनों को रात्रि में पहचान में आसानी होती है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है।

किसानों को होने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक श्री शर्मा ने इटारसी मंडी पहुंचकर अनाज बेचने आए किसानों के ट्रैक्टरों में रेडियम लगाकर उन्हें सुरक्षित ट्रैक्टर चलाने एवं यातायात नियमों की जानकारी दी। आरटीओ अधिकारी द्वारा लाइसेंस के साथ वाहन चलाने की बात कहे जाने पर किसानों द्वारा मंडी परिसर में लाइसेंस कैंप की मांग की गई। जिस पर विधायक श्री शर्मा द्वारा जल्द ही मंडी परिसर में लर्निंग लाइसेंस कैंप लगाने का आश्वासन दिया गया। जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाइसेंस बनाने में मदद मिल सके। आरटीओ अधिकारी द्वारा जल्‍द ही मंडी परिसर में लर्निंग लाइसेंस कैंप लगाया जाना तय किया गया, जिसे आरटीओ अधिकारी द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया।

विधायक ने किसान भाइयों से अनुरोध किया कि ट्रैक्टर एवं अन्य वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन को चलाएं। जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न हो साथ ही ओवरलोड वाहन ना चलाएं। आरटीओ अधिकारी ने किसानों से अपने वाहनों के बीमा एवं अन्य दस्तावेजों को पूर्ण रखने एवं सुरक्षित वाहन संचालित करने का अनुरोध किया।

Spread the love