अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा परिणामों पर की गई विस्तृत चर्चा

गरियाबंद । जिला शिक्षा अधिकारी  जगजीत सिंह धीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शैक्षणिक समीक्षा बैठक का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद किया गया। इस दौरान अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा परिणाम पर विस्तार से चर्चा की गई। स्कूल-वार, ग्रेड-वार एवं कैटेगरी-वार विद्यालयों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की गई। जिन विद्यालयों में बेहतर परिणाम एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज देखने को मिलीं, उन्हें साझा किया गया तथा जिन विद्यालयों में सुधार एवं अतिरिक्त सपोर्ट की आवश्यकता है, उन पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावा आगामी प्री-बोर्ड परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा को लेकर ठोस रणनीति तैयार की गई। जिन विद्यार्थियों के किसी विषय में प्रदर्शन कमजोर है। उनके लिए उपचारात्मक शिक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने विषय-वार सिलेबस, प्रश्न पत्र ब्लूप्रिंट पर चर्चा करते हुए आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही विद्यालयों के परीक्षा परिणामों की समीक्षात्मक एवं विश्लेषणात्मक चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न प्राचार्यों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, नवाचारों एवं चुनौतियों को साझा किया। जिससे आपसी सीख एवं समन्वय को बढ़ावा मिला। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक  शिवेश कुमार शुक्ला, एडीएसओ  श्याम कुमार चंद्राकर, एडीपीओ  बुधविलास सिंह, एपीसी  मनोज केला सहित गरियाबंद, मैनपुर, छुरा एवं फिंगेश्वर विकासखंडों के बीईओ, बीआरसी, सीसी एवं सभी ब्लॉक के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Spread the love