हनुमान जी की मूर्ति के चक्कर लगा रहा कुत्ता; बिजनौर के नगीना से आई हैरान करने वाली तस्वीर

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना क्षेत्र से हैरान करने वाला सामने आया है। बिजनौर के नगीना के नंदपुर खुर्द गांव से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। गांव नंदपुर खुर्द स्थित सिद्धपीठ नंदलाल देवता मंदिर का पूरा मामला है। यहां हनुमान जी की मूर्ति के चक्कर लगाते कुत्ते को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। क्षेत्र और आसपास के इलाके में इस खबर के फैलते ही मंदिर में लोग पहुंचने लगे। प्रसाद, चढ़ावा के साथ मन्नतें मांगने लगे। क्षेत्र भर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

नगीना क्षेत्र के पास गांव नंदपुर खुर्द में प्राचीन सिद्धपीठ नंदलाल देवता मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के एक कुत्ता चक्कर लगाता दिखा है। कुत्ते के भगवान का चक्कर लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, एनबीटी ऑनलाइन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों का दावा है कि कुत्ता दो दिनों से हनुमान जी के चक्कर लगा रहा है।

स्थानीय लोगों का बड़ा दावा

स्थानीय लोगों का इस मामले में बड़ा दावा सामने आया है। मंगलवार को नगीना बढ़ापुर रोड स्थित गांव नंदपुर खुर्द में विजय पाल सिंह, चंद्रभान सिंह समेत अन्य ग्रामीण नटहौर झरखंडी मंदिर से होकर आए। उन्होंने कहा कि मंदिर में लगी हनुमान जी की मूर्ति के चारों तरफ सोमवार सुबह करीब चार बजे से एक कुत्ता चक्कर लगा रहा था।

ग्रामीणों ने दावा किया कि सोमवार दोपहर दो बजे तक कुत्ता भगवान की मूर्ति का चक्कर लगाता रहा। इसके बाद मूर्ति के पीछे जाकर बैठ गया। उसे खाना दिया गया। लेकिन, उसने खाना नहीं खाया। मंगलवार को एक बार फिर सुबह से कुत्ता भगवान की प्रतिमा के चक्कर लगाने लगा।

लगातार तीसरे दिन लगाया चक्कर

मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कुत्ते के हनुमान जी की प्रतिमा का चक्कर लगाने की खबर तेजी से फैली। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों का जुटान मंदिर पर हो गया। वहां बैरिकेडिंग लगानी पड़ी। इसको लेकर कई कहानियां भी फैल रही हैं। स्थानीय ग्रामीण का दावा है कि सोमवार को कुत्ते के सिर पर एक जंगली कबूतर बैठा था। कुछ समय के बाद वह कबूतर मर गया। इसके बाद से कुत्ता हनुमान जी की मूर्ति के चक्कर लगा रहा है।कुत्ते की हनुमान जी की प्रतिमा का चक्कर लगाए जाने की घटना सामने आने के बाद सैकड़ों लोग बुधवार सुबह से ही मंदिर में पहुंचने लगे। वहां पर दर्शन-पूजन और भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हो गया है।

60 घंटे से चक्कर लगाने का मामला

प्राचीन हनुमान मंदिर में एक कुत्ता पिछले करीब 60 घंटों से लगातार हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता नजर आ रहा है। यह दृश्य सोमवार तड़के सुबह लगभग चार बजे से शुरू हुआ। इसके बाद से अब तक कुत्ता बिना थके, बिना किसी को नुकसान पहुंचाए, शांत भाव से मंदिर परिसर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के चक्कर लगा रहा है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह नजारा किसी चमत्कार से कम नहीं है।

कुत्ता न तो मंदिर से बाहर जा रहा है और न ही किसी प्रकार की आक्रामकता दिखा रहा है। वह केवल हनुमान जी की मूर्ति के चारों ओर परिक्रमा करता है और बीच-बीच में वहीं बैठ जाता है। इस अनोखे व्यवहार को देखकर लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं और मंदिर परिसर में दिनभर चर्चा का माहौल बना हुआ है।

Spread the love