भोपाल देहात के ईंटखेड़ी थाना इलाके में रहने वाले एक किसान ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना मंगलवार की है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण अभी खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
शराब पीने का भी आदी था
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि उसने कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था। उसके बाद से वह तनाव में रहने लगा था। वह शराब पीने का भी आदी था, जिस वजह से घर में कलह होती थी। पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद मामले को विवेचना में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद किसान का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।