बच्ची से रेप, तीन दिन से धरने पर बैठे ग्रामीण:रायसेन के गौहरगंज थाने के सामने प्रदर्शन; आरोपी की तलाश में जुटे 100 पुलिसकर्मी

रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी के एनकाउंटर की मांग को लेकर करीब 250 लोग तीन दिन से गौहरगंज थाने के सामने धरना दे रहे हैं।

रात में कड़ाके की ठंड के बावजूद महिलाएं धरने से नहीं उठीं। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। इधर, बच्ची एम्स भोपाल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत में सुधार है।

दरअसल, 21 नवंबर की शाम 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान 23 वर्षीय आरोपी सलमान उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल में ले गया। यहां बच्ची से दुष्कर्म कर भाग गया। बच्ची खून से लथपथ हालत में जंगल में मिली थी।

थाने के सामने 65 घंटे से धरने पर महिलाएं गौहरगंज थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने सोमवार शाम विधायक सुरेंद्र पटवा भी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन धरने पर बैठे लोगों ने आरोपी के पकड़े जाने और एनकाउंटर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपी का एनकाउंटर होने तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।

100 जवानों की टीम तलाश में जुटी एएसपी कमलेश खरपुसे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 100 जवानों की टीमें तिलेन्डी, अमरथोन, चिकलोद, मुरारी, अम्बाई सहित आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं।

फार्महाउस, खेत के टपरों, पोल्ट्री फार्म और तालाब के आसपास भी सर्चिंग की जा रही है। गौहरगंज के घरों और रास्तों के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। भोपाल और शाहगंज में भी आरोपी की तलाश जारी है।

Spread the love