कोनी रोड पर युवक-युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, थप्पड़ों और आत्महत्या की धमकी से मचा हंगामा

बिलासपुर।  कोनी थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा बीच सड़क युवक के साथ हंगामा करने और उसे थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। यह घटनाक्रम करीब एक घंटे तक चलता रहा, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। युवती कभी युवक पर हाथ उठाती रही तो कभी चलती गाड़ियों के सामने कूदकर जान देने की धमकी देती रही। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक तालापारा का रहने वाला है और युवती भी उसी मोहल्ले में रहती है। दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले युवती अपने परिचित की एक महिला के साथ कोनी रोड गई थी, जहां युवक भी मौजूद था। उस समय युवक शराब के नशे में था, जबकि युवती भी नशे की हालत में बताई जा रही है।नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते बीच सड़क ड्रामेबाजी में बदल गया। युवती बार-बार आत्महत्या की धमकी देती रही, जबकि युवक उसे शांत कराने की कोशिश करता रहा। शुरुआत में मौजूद लोगों को लगा कि युवक युवती से छेड़छाड़ कर रहा है, लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट हुई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ ले गई, हालांकि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Spread the love