राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्राथमिक शाला गोटियापुरा में हुआ कार्यक्रम

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सिवनी मालवा अंतर्गत सेक्टर सिवनी मालवा-2 में प्राथमिक शाला गोटियापुरा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद श्रीमती किरण राठौर द्वारा किया गया। उन्होंने पालकों से बच्चों को बाजार की पैकेटबंद सामग्री नहीं दिलाने और घर पर बने पौष्टिक आहार देने की अपील की।

सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रकला विंडैया ने पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से कम चीनी, कम नमक और कम तेल वाले भोज्य पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने भाप में बने व्यंजनों और मोटे अनाजों के उपयोग की जानकारी दी तथा बताया कि मोटापा भी कुपोषण का एक रूप है।

शाला शिक्षिका श्रीमती जूही साध ने अपार आईडी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और इसके लाभ समझाए। वहीं प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती रेखा यदुवंशी ने सभी पात्र हितग्राहियों को आभा आईडी बनवाने हेतु जानकारी दी।

पार्षद श्रीमती राठौर ने कहा कि बच्चों को बाहर के भोजन के बजाय घर में बने भोजन का ही सेवन कराना चाहिए जिससे उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख श्री शिव राठौर, शिक्षिका श्रीमती नाज़नीन कुरैशी, सुनीता रघुवंशी, एकलव्य संस्था से श्री पवन पवार एवं सोनाक्षी बाथव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अफरोज कुरैशी, रीना राहोत, ज्योति बाथव, दुर्गा जक्नोरे, शहीदन मंसूरी, आशा दावरे, हाजरा बेगम, भारती केवट, ममता मल्हार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं, पुरुष एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Spread the love