दुर्ग। जिले में लापरवाही से वाहन चलाने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पहले मामले में महिंद्रा थार वाहन चालक ने तेज और लापरवाह तरीके से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए आरआर हॉस्पिटल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125(ए) और 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में एक ट्रक ट्रेलर चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के अनुसार, ट्रक ट्रेलर चालक ने खपरी नाला में लगी रेलिंग को तोड़ दिया। यह घटना 12 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे की है। प्रार्थी दुर्गेश राजपूत, निवासी नेहरू नगर भिलाई, हाईवे में इंजीनियरिंग का कार्य करता है। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बाफना टोल प्लाजा से राजनांदगांव की ओर जा रहे ट्रक ट्रेलर क्रमांक एमएच 40 सीएम 9454 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए रेलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलगांव पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ धारा 184, 3 और 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ही मामलों की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।